वहाब-वाटसन ने भुलाये मतभेद
सिडनी: विश्व कप क्वार्टर फाइनल में उलझने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज और आस्ट्रेलिया के आलराउंडर शेन वाटसन ने आज अपने मतभेद भुला दिए। एडिलेड ओवल में वहाब ने तूफानी गेंदबाजी का नजारा पेश करते हुए वाटसन को बेहद परेशान किया था और इसके लिए उनकी काफी तारीफ भी हुई थी।
वाटसन हालांकि जब आउट नहीं हुए तो वहाब ने इस आस्ट्रेलियाई की सराहना करते हुए तालियां भी बजाई थी। वाटसन ने बाद में आस्ट्रेलिया को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। बाद में मैच रैफरी ने वहाब पर मैच फीस का 50 प्रतिशत और वाटसन पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया था।
वहाब ने अब ट्वीट किया, ‘मैदान पर अच्छा मुकाबला रहा। तुम अच्छा खेले। शेन वाटसन। सेमीफाइनल के लिए आपको शुभकामनाएं। सम्मान।’ वाटसन ने ट्वीट किया, ‘उस दिन वहाब ने शानदार स्पैल फेंका। काफी भाग्यशाली रहा कि मैं बचने में सफल रहा। मन में कोई गलत भावना नहीं। सम्मान।’ वाटसन ने शुक्रवार को हुए इस मैच में 66 गेंद में नाबाद 64 रन बनाए थे लेकिन जब वह चार रन बनाकर खेल रहे थे तब रियाज की गेंद पर राहत अली ने फाइन लेग पर उनका आसान कैच छोड़ दिया था।