शहीद दिवस पर छात्र नेता ने चलाया जागरूकता अभियान
लखनऊ: शहीद दिवस के अवसर सभी युवाओं को जागरूक करने हेतु छात्र नेता सत्य प्रकाश द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें लखनऊ विश्वविद्यालय मुख्य एवं नवीन परिसर के सभी छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे | कार्यक्रम का शुभ आरम्भ मुख्य परिसर में लगी अमर शहीद भगत सिंह,सुखदेव एवं राजगुरु की मूर्तियों पर छात्र नेता सत्य प्रकाश द्वारा माला पहना करके एवं मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित हुआ | तत्पश्चात परिवर्तन चौक से हज़रतगंज चौराहे तक गांधी जी की प्रतिमा तक इंक़लाब जिंदाबाद के नारों के साथ पैदल चलकर जागरूकता अभियान हुआ | इस अभियान द्वारा युवाओं की शक्ति को समाज में बताने का एक प्रयास है उन्हें यह बताना है की उस समय के यवाओं की ताकत और जोश ने आजादी दिलाई थी ठीक उसी युवा जोश की आवश्यकता आज भारत को आदर्श और विकसित भारत बनाने के लिए चाहिए | इस अभियान द्वारा लोगो को यह बताना है कि आशा इन अमर शहीद क्रांतिकारियों ने जिस आदर्श भारत के लिए अपना बलिदान दिया वह आदर्श भारत हमे नही मिला आज भी सम्पूर्ण भारत में जाति भेदभाव गरीबी और बदहवासी देखने को मिलती है | यदि युवा पीढ़ी एक बार पुनः प्रयास करे तो हमे उस आदर्श और विकसित भारत की प्राप्ति जरूर होगी जिसमे सुख चैन खुशियां और उल्लास का वातावरण होगा | छात्र नेता सत्य प्रकाश ने कहा युवा शक्ति वह शक्ति है जो समाज में आस्चर्यजनक तीव्र परिवर्तन के लिए आवश्यक है यदि सभी युवा कोशिश करे तो भारत को विकसित और खुशहाल काना संभव है | उन्होंने कहा युवाओं की कोई उम्र नहीं होती | उवा सकती उस विशालकाय समुद्र की तरह है , जिसमे अगर तूफ़ान उठे तो त्राहि त्राहि मच जाती है | इस जागरूकता अभियान में छात्रनेता सत्य प्रकाश के साथ पुनीत पाण्डेय ,मोहसिन आशीष,आदर्श धीरज,अंजनी किशन गौरव अवस्थी विशाल पाण्डेय सौरभ सहित अन्य छात्र उपस्थित थे |