न्यूजीलैंड के लिए गुप्टिल मायने रखता है: मैकुलम
आकलैंड: न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा है कि मार्टिन गुप्टिल का दोहरा शतक वह प्रेरणा है जिसकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल यहां होने वाले विश्व कप सेमीफाइनल से पहले जरूरत थी। जो भी टीम 24 मार्च का मैच जीतेगी वह पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई इसलिए इस मैच में काफी कुछ दांव पर लगा हुआ है।
न्यूजीलैंड ने इससे पहले विश्व कप में छह बार सेमीफाइनल मुकाबला गंवाया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप में छह में से चार मैचों में उसे जीत दर्ज की है जिसमें पिछले तीन मुकाबले भी शामिल हैं। मैकुलम ने हालांकि कहा कि कल होने वाले मैच पर इतिहास का कोई असर नहीं होगा और उनके लिए अहम गुप्टिल का फार्म में लौटना है।
उन्होंने कहा, ‘हम इस अहम मुकाबले में भी उसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए देखना चाहते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ शतक के बाद उसने उस दिन (वेस्टइंडीज के खिलाफ) भी शानदार प्रदर्शन किया जो उसके व्यक्तित्व को दिखाता है।’ मैकुलम ने कहा, ‘इस टूर्नामेंट में वह हमारे लिए अहम खिलाड़ी है और मुझे लगता है कि उसने अब तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है।’