मुुख्यालय सहित मण्डलीय, जनपदीय कार्यालय में प्रदर्शन जारी
लखनऊ,20 मार्च। संचल दल वाणिज्यकर दस्तें के चालक राम विलाास गौड एवं सेवक नारायण यादव की गिरफ्तारी के मामलें में चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का प्रदेश व्यापी कार्य बहिष्कार जारी है। आज मुख्यालय पर चालक संघ और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों नें जमकर नारेबाजी करते हुए कल से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इस मामले में उ.प्र. राज्य वाणिज्यकर सलाहकार समिति के अध्यक्ष हुलाश राय सिंघल मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी बनारस, एसएसपी बनारस को पत्र लिखकर तत्काल उक्त कर्मिकों को दोषमुक्त कर रिहा करने के लिए पत्र भेजा है।
चालक संघ के महामंत्री सूरज कुमार यादव और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के महामंत्री सुरेश सिंह यादव ने बताया कि जब संचल दस्ते में कई अधिकारी और पुलिस कर्मी भी मौजूद थे तो केवल चालक और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की गिरफ्तारी क्यो की गई। उन्होंनंे बताया कि आज भी इस उत्पीड़न घटना के विरोध में प्रदेश मुख्यालय, मीरा बाई मार्ग जोनल कार्यालय, वाराणसी, फैजाबाद, इलाहाबाद, आगरा, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, नोएड़ा आदि कार्यालय में मण्डलीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस विरोधी नारे लगाए गए तथा इस दौरान चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मिक कार्य से विरत रहे। उन्होंने कहा कि इस मामले में सीधे संघर्ष क निर्देश देते हुए जनपदीय एवं मण्डलीय पदाधिकारियों को निर्देश दिये गए है कि 22 से आन्दोलन उग्र रूप धारण कर लेगा। उन्होंने बताया कि अगर उ.प्र. राज्य वाणिज्यकर सलाहकार समिति के अध्यक्ष हुलाश राय सिंघल के पत्राचार के बाद भी उक्त दोनों कार्मिकों की बिना शर्त रिहाई न की गई तो 22 की बैठक में चालक संघ के अध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री सूरज कुमार यादव तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार तिवारी और सुरेश सिंह यादव की उपस्थिति में उग्र आन्दोलन की घोषणा की जाएगी। 21 मार्च को चालक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मिकों का कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।