कठुआ में थाने पर आतंकी हमला, तीन पुलिसकर्मी शहीद
जम्मू कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक थाने पर शुक्रवार सुबह कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया। इसमें तीन पुलिसकर्मियों के शहीद होने की खबर है। वहीं एक आतंकी के भी मारे जाने की सूचना है। आतंकी पुलिस थाने के भीतर है वहां से गोलीबारी कर रहे हैं। सेना व पुलिस मिलकर जवाबी गोलीबारी कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमलावरों ने सेना की यूनिफॉर्म पहन रखी थी। उन्होंने गुरूवार रात को ही सीमापार की थी। राष्ट्रीय राजमार्ग-एक पर यातायात रोक दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब सवा छह बजे के लगभग कुछ आतंकियों ने जिले के राजबाग थाने में प्रवेश कर हमला किया। यह थाना अंतरराष्ट्रीय सीमा से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर है। आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी जारी है। प्रशासन ने सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी है। आतंकी अभी भी पुलिस स्टेशन के अंदर मौजूद और अंदर कई लोगों के बंधक बनाए जाने का अंदेशा लगाया जा रहा है। इस हादसे में एक जवान के शहीद होने के अलावा एक जवान के घायल होने की भी खबर मिली है।