हिन्दी संस्थान ने किया बाल साहित्यकारों का सम्मान
लखनऊ: उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष, उदय प्रताप सिंह ने आज हिन्दी संस्थान के निराला सभागार में आयोजित एक समारोह में बाल साहित्य का सृजन करने वाले साहित्यकारों को वर्ष 2013 के ‘‘बाल सहित्य सम्मान‘‘ से सम्मानित किया।
इस अवसर बरेली की श्रीमती निर्मला सिंह को सुभद्रा कुमारी चैहान महिला बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। लखनऊ के श्री सूर्य कुमार पाण्डेय को सोहन लाल द्विवेदी बाल कविता सम्मान, आगरा की बाल साहित्यकार डा0 कामना सिंह को निरंकार देव सेवक बाल साहित्य इतिहास लेखन सम्मान, लखनऊ के श्री संजय जायसवाल ‘संजय‘ को अमृत लाल नागर बाल कथा सम्मान, लखनऊ के बाल साहित्यकार श्री विभाष पाण्डेय को शिक्षार्थी बाल चित्रकला सम्मान दिया गया।
श्री लल्ली प्रसाद पाण्डेय बाल साहित्य पत्रकारिता सम्मान लखनऊ के श्री प्रेमचंद्र गुप्त विशाल को, डा0 रामकुमार वर्मा बाल नाटक सम्मान, लखनऊ के डा0 हेमन्त कुमार को दिया गया। बुलन्दशहर के साहित्यकार श्री ओम प्रकाश कश्यप को कृष्ण विनायक फड़के बाल साहित्यसमीक्षा सम्मान, मुरादाबाद के श्री राजीव सक्सेना को जगपति चतुर्वेदी बाल विज्ञान लेखन सम्मान तथा परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव, संतकबीर नगर को उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान से सम्मानित किया गया। प्रत्येक साहित्यकार को पुरस्कार रूवरूप पच्चीस हजार रुपये की धनराशि, उत्तरीय, तथा समृति चिन्ह प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि उ0प्र0 हिन्दी संस्थान द्वारा बाल साहित्य संवर्धन का काम किया जा रहा है, जिससे बाल साहित्य का विकास होगा तथा उसकी प्रगति का मार्ग प्रशस्त होगा।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथित वरिष्ठ बाल साहित्यकार विनोद चन्द्र पाण्डेय ‘विनोद‘ तथा हिन्दी संस्थान के निदेशक डा0 सुधाकर अदीब, भी समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर की बड़ी संख्या में साहित्यकार तथा आमजन उपस्थित थे।