अन्ना का विरोध मार्च स्थगित
पुणे: सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने भूमि अधिग्रहण के खिलाफ प्रस्तावित अपना विरोध मार्च स्थगित करने का फैसला किया है। हजारे के करीबी सूत्रों ने बताया कि यह विरोध मार्च इस महीने की 30 तारीख को बर्धा से नई दिल्ली तक निकाला जाना था।
खबर है कि कुछ कृषक संगठनों के अनुरोध पर हजारे ने यह विरोध मार्च स्थगित किया है। महाराष्ट्र में कृषि से जुड़े कुछ संकट की स्थिति पैदा हो जाने की वजह से किसानों ने हजारे से फिलहाल यह विरोध मार्च स्थगित करने का अनुरोध किया है
हजारे का मानना है कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है। इसके खिलाफ हजारे के विरोध मार्च को कांग्रेस और कयी समाजसेवी संगठनों ने समर्थन देने की घोषणा की है।
सूत्रों ने बताया कि संभव है हजारे विरोध मार्च के स्थान पर राज्य में कई जगह जनसभाएं आयोजित कर भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ अपना विरोध रखेंगे। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में हजारे असम और बेंगलुरू का दौरा भी करने वाले हैं।