छात्र अपनी विरासत व इतिहास को सुरक्षित रखें
अपनी योग्यता से प्रदेश का नाम रौशन करें: शिवपाल सिंह यादव, कृषि विश्वविद्यालय नैनी का दीक्षांत समारोह सम्पन्न
लखनऊ:उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं राजस्व मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव कृषि विश्वविद्यालय नैनी इलाहाबाद द्वारा आयोजित दसवें दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुये। आयोजित भव्य समारोह में मा0 राज्यपाल श्री रामनाईक के कर कमलों द्वारा मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव को पी0एच0डी0 की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। समारोह में कुल 3022 छात्र-छात्राओं को पी0एच0डी0, डिग्री की उपाधि तथा पदक से नवाजा गया। जिसमें से 102 छात्र-छात्राआंे को पी0एच0डी0 की उपाधि इसके अलावा स्नातक में 1561 तथा परास्नातक में 1257 छात्र-छात्राओं को डिग्री तथा पदक प्रदान किया गया। 126 मेघावी विद्यार्थियों को स्वर्ण एवं रजत पदक प्रदान किया गया जिसमें से 105 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण तथा 21 छात्र-छात्राओं को रजत पदक प्रदान किया गया।
आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री यादव नें कहा कि जीवन के क्षेत्र में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राआंे को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं है। वे सफलता की ऊचाईयों को भावी जीवन में छुएंगे ऐसी आशा करते हैं। उन्होने कहा कि वे अपनी विरासत तथा इतिहास को सुरक्षित रखें तथा उसे कभी न भुलायें। अपने जीवन में महान लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ें तथा बड़ों का सम्मान करें। जिस तरह इस कृषि विश्वविद्यालय नें शिक्षा के क्षेत्र में ख्याति अर्जित की है उसी तरह छात्र-छात्राएं डिग्री हासिल करके अपनी योग्यता से देश-विदेश में अपना तथा विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि जीवन में उतार-चढ़ाव आता रहता है उससे निराश होने की जरूरत नही है। जीवन में जिस भी क्षेत्र को चुनें उसमें सर्वोच्च शिखर के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करें।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आर0बी0 लाल ने सभी महानुभावों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये उनके सुखमय जीवन की कामना व्यक्त की। समारोह मेें मण्डलायुक्त श्री बी0के0 सिंह, आई जी श्री बृजभूषण, डीआईजी श्री भगवानस्वरूप, जिलाधिकारी श्री भवनाथ सिंह, डा0 जे0ए0 ओलिवर, प्रो0 राॅबिन एल0 प्रसाद, प्रो0 ए0के0ए0 लाॅरेन्स, प्रो0 वरसाक कनोक नकुलचाई, बिशप फिल डिलसाॅट सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा छात्र-छात्रएं उपस्थित रहे।