चुनाव लडना हमारा मकसद नहीं
हम सिर्फ शियों में सियासी जागरुकता चाहते हैं: कल्बे जवाद
लखनऊ: मजलिसे ओलमाये हिन्द के जनरल सैक्रेटरी इमामे जुमा मौलाना सय्यद कल्बे जवाद नक्वी के मकान पर ओलमा की एक मीटिंग हुई जिस में 14 मार्च को अइम्माये जुमा कान्फ्रैंस में कौमी विकास मंच के पेश किये गए प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया गया और साफ किया गया कि शायद कुछ लोगों को इस सिलसिले में कुछ गलतफहमी हुई है इस मंच का नाम कौमी विकास मंच होगा ना कि शिया विकास मंच । कान्फ्रैंस में जो प्रस्ताव और माॅगे पेश हुई थीे उनका ज्ञापन राज्यपाल,मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री,ग्रहमंत्री और राष्ट्रपति को भेज दिया गया है।
मौलाना कल्बे जव्वाद नक्वी ने कहा कि हम ने अइम्माए जुमा कान्फ्रैंस में इस बात को साफ शब्दों में कहा था कि हम सिर्फ शियों में सियासी जागरुकता चाहते हैं, अपने वोटों को बिखरने और राजनीतिक शोषण से बचाना चाहते हैं और अवाम में प्रदेश के विकास और अपनी एकता के लिए काम करेंगे ताकि शियों का वोट बेकार ना जाये और हमारा इत्तिहाद मजबूत हो। मौलाना ने कहा कि हम ने लखनऊ में तमाम शिया संघटनों और ओलमा से अइम्माए जुमा कान्फ्रैंस के लिए संपर्क किया था और दावतनामे भेजे थे हमारा फर्ज यही था आना ना आना उनके इखतियार में है ।मौलाना ने कहा कि हम ने कभी इलेकशन लडने की बात नहीं कही थी और न इलेकशन हमारा मकसद है ।हम सिर्फ शियों के हितों के लिए हर इलाकेे में दफ्तर बना कर कोशिश करेंगे और उनका राजनीतिक शोषण रोका जाएगा आगे चल कर ये मंच एक मोर्चे का रूप धार लेगा जिस में हर धर्म के लोगों को प्रदेश के विकास और अमन व एकता के लिए जोडा जाएगा ताकि सम्प्रदायक ताकतों की कमर तोडी जा सके । ओलमाने बताया कि कौमी विकास मंच का पहला कार्यालय शीघ्र ही कुछ ही दिनों में लखनऊ में खोला जाएगा ।