राष्ट्रीय निःशक्तजन क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मार्च से रांची में
रांची : इंडियन क्रिकेट फ़ैडरेशन फार डिसेबिल्ड के तत्वावधान मे 9वीं राष्ट्रीय निःशक्तजन क्रिकेट प्रतियोगिता 18,19 एवं 20 मार्च को रांची मे खेली जाएगी । इस प्रतियोगिता की मेजबानी फ़ैडरेशन की संबद्धता प्राप्त संस्था झारखंड डिसेबिल्ड स्पोर्ट्स ऐंड वेल्फेयर अकादेमी करेगी। रांची मेकोन स्टेडियम मे मौजूद फ़ैडरेशन के राष्ट्रीय
सचिव डा० ए० वाहिद सिद्दीकी ने एक पत्रकार वार्ता मे बताया कि प्रतियोगिता मे 40 %से लेकर 90% तक की शारीरिक अक्षमता वाले खिलाड़ी अपनी खेल प्रतिभा के जौहर दिखलाएंगे । प्रतियोगिता में आंध्रा प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़ , दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरला, महाराष्ट्र , मणिपुर, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, एन० सी० आर०, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना प्रदेश की टीमें भाग लेंगी ।
मैच मेकान स्टेडियम ए सेल ग्राउंडए जवाहरलाल नेहरू तथा केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड पर खेले जाएंगे । मैच 15 ओवर के होंगे । टूर्नामेंट का उदघाटन 18 मार्च को किया जाएगा । डा० सिद्दीकी के अनुसार विजेता टीम को रु० 35,000/- उपविजेता को 25000/-, बेस्ट बैट्समेन, बौलर एवं फ़ील्डर प्रत्येक को रु० 4,000/- का नकद इनाम दिया जाएगाए इसके अलावा मैन आफ दि टूर्नामेंट को होंडा कंपनी द्वारा ऐक्टीवा स्कूटी पुरूस्कार स्वरूप दी जाएगी ।