AAP से नकाले गए राजेश गर्ग
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने अपने बागी नेता और पूर्व विधायक राजेश गर्ग को पार्टी निकाल दिया गया। पार्टी का कहना है कि राजेश ने पार्टी के खिलाफ काम किया। गौतरलब है कि एक ऑडियो क्लीप सामने आई थी जिसमें राजेश गर्ग और केजरीवाल की बातचीत रिकॉर्डेड थी। इसमें केजरीवाल कांग्रेस के विधायकों को तोड़ने की बात करते पाये गए थे।
राजेश गर्ग ने मीडिया के सामने आकर केजरीवाल से बातचीत करी बात कही, जिससे पार्टी की छवि खराब हुई जिसको देखते हुए आप ने ये फैसला लिया और राजेश गर्ग कोे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
राजेश ने केजरीवाल के साथ कुमार विश्वास पर भी निशाना साधा था। राजेश गर्ग ने दावा किया था कि उन्होंने ये ऑडियो टेप कुमार विश्वास को दिया था। फिर ये टेप मीडिया के पास कैसे पहुंचा गया। राजेश ने विश्वास पर टेप लीक करने का आरोप लगाया था।