राहुल गांधी की जासूसी करने से क्रुद्ध कांग्रेसियों ने मोदी का पुतला फुंका
गाज़ियाबाद : किसान सत्याग्रह के नाम से युवा कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही पद यात्रा के तीसरे दिन पूर्व ग्रामीण विकासमंत्री जयराम रमेश, यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरिन्द्र सिंह राजा बरार, उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह, प्रभारी यूथ कांग्रेस सूरज हेगडे विधायक बंशी सिंह पहाडिया के नेतृत्व में क्रोधित युवा कांग्रेस व जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने परी चौक पर जाम लगाकर, मोदी का पुतला फुंका। केन्द्र सरकार के इशारे पर कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी की जासूसी प्रकरण से पूरे देश के कांग्रेसियों में बेहद आक्रोश है।
भूमि अधिग्रहण कानून पर लाये गये अध्यादेश को वापिस कराये जाने हेतु जनजागरण के उददेश्य से भटटा पारसौल से प्रारम्भ हुई पद यात्रा का आरम्भ होकर आज गांव डाढा के लिए प्रस्थान किया और कासना में वीरेन्द्र डाढा द्वारा आयोजित सभा को पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश ने संबोधित किया।
पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री श्री जयराम रमेश जी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि ’’केन्द्र सरकार ने 09 संशोधनों के साथ अपने अध्यादेश को लोकसभा में पारित कराया है, इन संशोधनों से किसानों को कोई फायदा होने वाला नही है। पूरे देश में इस अध्यादेश को लेकर किसानों में जबरदस्त आक्रोश है, इसके बावजूद मोदी सरकार सत्ता के मद में चूर और अडियल रवैया अपनाये हुये है। संख्या बल के कारण लोकसभा में तो ये पास हो गया, परन्तु राज्य सभा में हम इस काले अध्यादेश को किसी भी कीमत पर पारित नही होने देंगे। सडकों पर आप लडाई लडे, संसद में हम पूरी तैयारी और ताकत के साथ आपकी लडाई लडने के लिए तैयार है।’’
राष्ट्रीय प्रभारी यूथ कांग्रेस श्री सूरज हैगडे ने लोगों से आहावान किया कि ’’कल दिनांक 16 मार्च सन् 2015 को भारी मात्रा में दिल्ली पहुंचकर केन्द्र सरकार को दिखा दे कि अब किसान जाग चुका है, जब तक उसे उसका हक नही मिल जाता है तब तक वह चैन से नही बैठेंगे।’’
ग्राम तुगलपुर में महेन्द्र सिंह प्रधान जी के आवास पर लोगों को संबोधित करते हुए राष्टीय अध्यक्ष अमरिन्द्र सिंह राजा बरार ने कहा कि ’’चूंकि ये लडाई उत्तर प्रदेश के गांव भटटा पारसौल से आरम्भ हुई थी, इसलिए हम चाहते है कि कल दिल्ली में उत्तर प्रदेश के हजारों किसान वहां पहुंचकर, हमारा उत्साहवर्धन करें और मोदी सरकार पर दबाव बनाये कि भूमि अधिग्रहण कानून 2013 पर लाया गया काला अध्यादेश वापिस हो।’’
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता धीरेन्द्र सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ’’मोदी जी ने किसानों से अच्छे दिन का वायदा किया था, लेकिन इन्होंने अणानी और अंबानी के अच्छे दिन लाने की कसम खा रखी है। लोकसभा में लाये गये संशोधन मात्र एक छलावा है, इनसे किसानों का कोई भला नही हो सकता। गांव भटटा पारसौल से कल हजारों की तादात में किसान दिल्ली के लिए कूच करेंगे और वहां पहुंचकर मोदी सरकार की चूले हिला देंगे।”