पाकिस्तानी बल्लेबाजी को लेकर शोएब अख्तर चिंतित
नई दिल्ली : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने जाइंट किलर आयरलैंड के खिलाफ क्रिकेट विश्व कप पूल ए के अहम मुकाबले से पहले टीम की कमजोर बल्लेबाजी पर चिंता जताई है। पाकिस्तानी टीम के आयरलैंड के समान छह अंक है और दोनों टीमों को क्वार्टर फाइनल में प्रवेश के लिए यह मैच हर हालत में जीतना है।
शोएब ने प्रेस कहा, मैं हमारी गेंदबाजी को लेकर चिंतित नहीं हूं लेकिन बल्लेबाजी चिंता का सबब है। खासकर लक्ष्य का पीछा करते हुए। उन्होंने कहा, मेरी राय में पाकिस्तान को टॉस जीतने पर पहले बल्लेबाजी चुननी चाहिये और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए जिसे हासिल करना हमारी गेंदबाजी के सामने आयरलैंड के लिए मुश्किल होगा।