हरदोई की घटना जनरेटर से उत्पन्न हुई गैस के कारण हुई
लखनऊ: जनपद हरदोई के थाना अरवल क्षेत्र के अन्तर्गत बरगदापुरवा गांव के एक घर में विगत 1 मार्च को छः श्रमिक बेहोशी की अवस्था में मिले थे। इस घटना को कतिपय मीडिया हाउसों द्वारा जहरीली शराब का प्रकरण बताया गया था।
इस घटना के सम्बन्ध में आबकारी विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि जिस मकान में यह घटना हुई है वहां पर विद्युत फिटिंग आदि का कार्य चल रहा था। इस भवन के एक कमरे के अन्दर छः व्यक्ति जो श्रमिक के रूप में काम करते थे, सो रहे थे और कमरे के अन्दर ही एक छोटा जनरेटर चल रहा था। सुबह पांच बजे भवन स्वामी के परिजन जब किसी कार्य से मकान के अन्दर गए तो उन्हें सभी मजदूर बेहोशी की हालत में मिले। बेहोश व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सांडी भिजवाया गया। जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय हरदोई रिफर कर दिया गया। बेहोश व्यक्तियों में से श्री महेन्द्र, श्री कुलदीप तिवारी तथा राजू की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जबकि महबूब, विनय तथा अमरपाल को इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना जहरीली शराब के कारण घटित नहीं हुई है बल्कि यह जनरेटर से निकलने वाली गैस के कारण हुई है।