मीडिया से बात करने पर लगी रोक
ऑकलैण्ड। टीम इंडिया के उपकप्तान विराट कोहली के पत्रकार को गालियां देने के बाद टीम मैनेजमेंट ने मीडिया से बात करने पर रोक लगा दी है। भारतीय टीम इस समय अपना अंतिम ग्रुप मुकाबला खेलने के लिए ऑकलैण्ड में है और टीम के होटल में मीडिया के घुसने पर रोक है। यहां तक कि मीडिया कर्मी होटल में खाना खाने या चाय-कॉफी पीने भी नहीं जा सकते।
यहां तक कि मीडिया को होटल के बाहर भी शूट करने से रोक दिया गया। होटल के सिक्योरिटी मैनेजर ने बताया कि यह कदम मीडिया मैनेजर डॉ.आरएन बाबा और टीम डायरेक्टर रवि शास्त्री के कहने पर उठाया गया है। एक पत्रकार होटल में एक बार घुस गए तो उन्हें धमकी दी गई कि अगर उन्होंने दोबारा ऎसा किया तो उन्हें ट्रेसपास नोटिस जारी कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों कोहली ने एक पत्रकार को अनुष्का शर्मा के साथ उनके रिश्तों को लेकर खबर छापने पर काफी भला-बुरा कहा था और गालियां भी दी थी। हालांकि बाद में अपनी गलती का अहसास होने पर उन्होंने एक अन्य पत्रकार के जरिए माफी मांगी थी। इस मामले में बीसीसीआई ने कोहली को लताड़ लगाई थी और भविष्य में इस तरह की हरकतों से बचने को कहा था।