स्कॉटलैंड क्रिकेटर ने लगाया भेदभाव का आरोप, बोर्ड ने बुलाया वापस
मेलबर्न। वर्ल्ड कप से एक और खिलाड़ी को अनुशासनहीनता की वजह से स्वदेश भेज दिया गया है। इस बार शिकार बने हैं स्कॉटलैंड के बेस्ट ऑफ स्पिनर माजिद हक। दरअसल हक को श्रीलंका के खिलाफ मैच के प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया तो उन्होंने आपा खो दिया और ट्वीट के जरिए अपनी भड़ास निकाली।
उन्होंने ट्वीट के जरिए खुद के साथ हो रहे भेदभाव का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि जब आप अल्पसंख्यक होते हैं तो हमेशा मुश्किल परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। उन्होंने इस कॉमेंट को रंगभेद और जातिवाद से टैग भी कर दिया।
हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया। लेकिन स्कॉटलैंड प्रबंधन को हक का यह रवैया पसंद नहीं आया। मैनेजमेंट ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हक को अनुशासनहीनता का दोषी मानते हुए स्वदेश भेजने का फैसला कर लिया। इस संबंध में टीम प्रबंधन ने विस्तार से कुछ भी बताने से अभी मना कर दिया है।