अमृतसर हावड़ा मेल रोककर रीता बहुगुणा ने केंद्र सरकार का किया विरोध
लखनऊ: केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के विरोध में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकत्ताओं ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रवक्ता व कैण्ट विधायक प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी के नेतृत्व में चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ में अमृतसर हावड़ा मेल को एक घंण्टे तक रोके रखा।
भूमि अधिग्रहण कानून में मोदी सरकार द्वारा लाये जा रहें संशोधन, पूर्व प्रधानमंत्री डा0 मनमोहन सिंह, के विरूद्व एन.डी.ए. सरकार द्वारा साजिश के विरोध तथा कालाधन वापसी समेत किसानों, श्रमीकों, युवाओं सहित समस्त देशवासियों को मोदी द्वारा दिये गये आश्वासनों के वादा खिलाफी तथा प्रदेश में घ्वस्त कानून व्यवस्था, किसानों की दूर, भष्ट्राचार व कुशासन के विरोध में आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्नवाहन पर प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने अपने सैकड़ो समर्थकों सहित चारबाग रेलवे जंक्शन पंहुची और प्लेटफार्म संख्या 1 पर अमृतसर हावड़ा मेल को 1 घंण्टे से ज्यादा समय तक रोका रखा।
कार्यकत्ताओं के साथ प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी रेल के इंजन पर चढ़ गयी और मोदी मोदी सरकार व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रेल रोको कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ी संख्या में भागीदारी की।