वसीम रिज़वी के खिलाफ सड़क पर उतरीं शिया समुदाय की महिलायें
शिया वक़्फ़ में धांधलियों के खिलाफ हज़रतगंज में प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
(इंस्टेंटखबर ब्यूरो)
लखनऊ: मुस्लिम महिला जागरुक मंच,कनीजाने जहरा व दुखतराने जैनब के बैनर तले शाही मस्जिद हजरत गंज चौराहे पर भारी संख्या में महिलाओं ने शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन के खिलाफ प्रदर्शन किया । प्रदर्शनकारी महिलाएं हाथों में तख्ती लिए मांग कर रही थीं कि हमारी धार्मिक वक्फ संपत्तियों के घोटाले में शामिल आरोपियों के खिलाफ वारंट होने के बाद भी वो लोग वक्फ बोर्ड में बैठकर गैरकानूनी आदेश पारित कर रहे हैं। शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और वक्फ बोर्ड में साफ सुथरी और ईमानदार छवि के लोगों को लाया जाये जिससे वक्फ संपत्तियों सुरक्षा हो सके । प्रदर्शन में सम्मलित मुस्लिम महिला जागरुक मंच की सचिव शबीह फातिमा ने कहा कि वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी गरीब बेसहारा शिया महीलाओं को जमीन देने के नाम पर धोका दे रहे हैं और गुमराह कर रहे हैं अगर उन्हें कौम के लोगों से इतनी हमदर्दी है तो वो वक्फ की खाली पडी जमीनों कर्बला अजीमुल्लाह खान ,अब्बास बाग की कर्बला ,शिया यतीम खाने के पीछे और हाजी मसीता जहां बडी जमीनें खाली पडी है चेयरमैन जिसके खुद मुतवल्ली भी हैं वहां गरीब शियों को क्यों नहीं बसाया जा रहा है । प्रदर्शनकारी महिलाएं वसीम रिजवी मुर्दाबाद ,वसीम रिजवी को गिरफ्तार करो के नारे लगा रही थीं । इसी बीच मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नाम एक ज्ञापन ए डी एम पूर्वी को दिया गया जिस में मांग की गई है की शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार को रोका जाये, उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा कराई गई सी बी सी आई डी जांच में पाए गए वक्फ में करोडों रुपय के घोटाले के दोषी चेयरमैन सहित सभी आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए ।