AAP से अंजलि ने दिया इस्तीफा
अरविंद केजरीवाल पर लगाए संगीन आरोप
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के भीतर जारी घमासान और तेज हो गया है। ‘आप’ की वरिष्ठ नेता अंजलि दमानिया ने आम आदमी पार्टी से बुधवार को इस्तीफा दे दिया। अंजलि ने पार्टी पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है। दमानिया ने आज ट्वीट करके यह जानकारी दी।
दमानिया ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर संगीन आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि इस पार्टी का सिद्धांतों के लिए समर्थन किया था, खरीद फरोख्त करने के लिए नहीं। मैं आम आदमी पार्टी में फालतू सियासत के लिए नहीं आई थी। अंजलि दमानिया ने ट्विटर पर लिखा है कि मैं बकवास करने के लिए आम आदमी पार्टी में नहीं आई थी।
मालूम हो कि अंजलि दमानिया महाराष्ट्र में आप की बड़ी नेता हैं और लगातार अरविंद केजरीवाल का समर्थन करती आ रही हैं। उन्होंने बीते दिनों प्रशांत भूषण को लेकर ये खुलासा किया था कि भूषण ने दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को हरवाने की कोशिश की थी।