शिया वक्फ बोर्ड में धांधलियों को लेकर सड़क पर उतरेंगी महिलाएं
विधानसभा पर करेंगी प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को सौंपा जाएगा ज्ञापन
लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड की धांधलियों और वक्फ सम्पतियों की हो रही मुसलसल तबाही के खिलाफ मुस्लिम महिला जागरुक मंच और कनीजाने जेहरा 11 मार्च को 11 बजे दिन में शाही मस्जिद हजरत गंज चौराहै से लेकर विधान सभा तक प्रदर्शन करेंगी और विधान सभा पहूंच कर मुख्य मंत्री अखिलेश यादव को शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार व धांधलियों को खत्म करने के लिये एक मैमोरंडम सौंपेंगी ।
मुस्लिम महिला जागरुक मंच की सेक्रेटरी शबीह फातिमा ने बताया कि शिया समुदाय अपनी वक्फ जायदादों पर सरकारी व गैर सरकारी नाजायज कब्जों को लेकर सालों से विरोध करता आ रहा है लेकिन कोई भी सरकार इस पर ध्यान नहीं देती । जयादातर तबाह हो रही वक्फ जायदादों में वक्फ बोर्ड खुद शामिल है इसलिए मुस्लिम महिेला जागरुक मंच ने यह निर्णय किया है कि वो इस सिलसिले में मुख्यमंत्री अखलेश यादव को मैमोरंडम सौंपेंगी ।