कैप्टन कूल के नाम एक और रिकार्ड
हैमिल्टन: महेंद्र सिंह धोनी भारत की तरफ से सबसे अधिक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी बन गये हैं। उन्होंने आज यहां विश्व कप ग्रुप बी मैच में आयरलैंड के खिलाफ मैच में खेलकर मोहम्मद अजहरूद्दीन का रिकार्ड तोड़ा। धोनी का कप्तान के रूप में यह 175वां वनडे मैच है जबकि अजहरूद्दीन ने 174 मैच में टीम की अगुवाई की थी। इस मैच से पहले धोनी ने जिन 174 मैचों में कप्तानी की उनमें से 97 मैचों में भारत को जीत मिली जबकि 62 मैच उसने गंवाये। चार मैच टाई रहे जबकि 11 मैचों का परिणाम नहीं निकला।
भारत की तरफ से सर्वाधिक वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों में धोनी ( 175 ) और अजहरूद्दीन ( 174 ) के बाद सौरव गांगुली ( 146 ), राहुल द्रविड़ ( 79 ), कपिल देव ( 74 ) और सचिन तेंदुलकर ( 73 ) का नंबर आता है। सर्वाधिक एकदिवसीय मैचों में कप्तानी का अंतरराष्ट्रीय रिकार्ड आस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ( 230 मैच ) के नाम पर है। धोनी इस सूची में पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग ( 218 ), अर्जुन रणतुंगा ( 193 ) और एलन बोर्डर ( 178 ) के बाद पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं।