आज की नारी किसी से पीछे नहीं: अरूण कुमारी कोरी
अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा Women Cyclethon का आयोजन
लखनऊ: हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर Women Cyclethon “Empowered Women on The Track” का आयोजन किया गया जिसमें शहर की छात्राओं व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
Women Cyclethon को मुख्य अतिथि महिला कल्याण एवं संस्कृति मंत्री अरूण कुमारी कोरी, प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष जरीना उस्मानी व प्रबन्ध न्यासी, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट डा0 रूपल अग्रवाल, ने झंडा दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर अरूण कुमारी कोरी ने सभी लोगों को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनायें दीं व कहा,“ आज महिलायें समाज के हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं चाहे वह राजनीति का क्षेत्र हो, खेल का या मीडि़या का। आज की नारी किसी से पीछे नहीं है व उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा महिलाओं के लिये अनेक योजनायें चलायी जा रही हैं जिससे महिलायें निश्चित ही लाभान्वित होंगी।
श्रीमती जरीना उस्मानी ने कहा, “ आज महिला दिवस के अवसर पर मैं महिलाओं के सशक्तीकरण व समृद्धि की कामना करती हूं। उत्तर प्रदेश महिला आयोग निरन्तर महिलाओं की छवि समाज में सुधारने व उन्हें न्याय दिलाने का प्रयास कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार द्धारा चलायी गयी योजनाओं का क्रियान्वन विभिन्न संस्थाओं व मीडिया के द्धारा किया जा रहा है व महिलाओं की प्रगति के लिये अथक प्रयास किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर फाउण्डर ट्रस्टी, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट हर्षवर्धन अग्रवाल, श्रीमती अनिता श्रीवास्तव, संपादक, रेवान्त पत्रिका, श्रीमती वन्दना सिंह चौहान व के. पी. एस. चौहान, ग्लोबल इंस्टीट्यूट, सत्या सिंह , उत्तर प्रदेश पुलिस, डा0 श्रीमती शीला मिश्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय, श्रीमती सोनी सिंह, श्रीमती सुषमा मिश्रा, लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्राओं, छोटे लाल राधे श्याम व हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्य मौजूद थे।