गंगाघाट के घटिया निर्माण कार्य पर आज़म नाराज़
अफसरों को लगाई लताड़, उद्धाटन से किया इनकार!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने बुलंदशहर में मांडू गंगा घाट का उद्घाटन करने से इनकार कर दिया। साढ़े चार करोड़ की लागत से ये घाट आठ महीने पहले बनकर तैयार हुआ था। शनिवार को आजम खान को इसका उद्घाटन करना था। आजम खान गंगा घाट के घटिया निर्माण कार्य से नाराज थे। उन्होंने अफसरों को जमकर लताड़ भी लगाई। उन्होंने अफसरों को लताड़ते हुए कहा कि धर्म के काम में भी वो भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
इलाके के कांग्रेस विधायक दिलनबाज खान के न्यौते पर आजम इस घाट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। गंगाघाट के घटिया निर्माण पर सपा संगठन ने आजम के करीबी इस कांग्रेस विधायक पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। इस नए घाट का उद्घाटन करने आजम खान पहुंचे तो सही, लेकिन उद्घाटन के बजाय निरीक्षण किया और उद्घाटन करने से साफ इंकार कर दिया।