प्रदेश में 317 नए चिकित्सा अधिकारी तैनात
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के तहत लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश के चयन के फलस्वरूप 317 नए एलोपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती कर दी है।
यह जानकारी देते हुए चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने बताया कि प्रान्तीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के अन्तर्गत, वेतनमान 15,600-39,100 रुपए, ग्रेड-पे 5400 रुपए में 317 नए एलोपैथ चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति प्रदेश के विभिन्न जनपदों में कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नियुक्त किए गए चिकित्सा अधिकारियों को 2 वर्ष की परिवीक्षा पर रखा गया है। उन्हें
9 अप्रैल, 2015 तक अपने नियुक्ति के स्थान पर कार्य भार ग्रहण करना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि नए चिकित्सा अधिकारियों की तैनाती से स्वास्थ्य सेवाओं में और बेहतरी आएगी तथा आम जनता को स्थानीय स्तर पर अच्छा इलाज मिल सकेगा।