अग्नि को साक्षी मानकर लिया सेवा का संकल्प
बोरा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशन का वार्षिकोत्सव ‘अभिव्यक्ति-2015’ संपन्न
लखनऊ। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ की थीम के साथ बोरा ग्रुप आॅफ इन्स्टीट्यूशन से सम्बद्ध महाविद्यालयों का वार्षिक आयोजन ‘अभिव्यक्ति-2015’ का शुभारम्भ नर्सिंग काॅलेज के छात्र-छात्राओं ने वन्दना गीत के साथ किया। सीतापुर रोड स्थित महाविद्यालय परिसर में बोरा इंस्टीट्यूट आॅफ एलाइड हेल्थ साइंसेज के एएनएम, जीएनएम व बीएससी नर्सिंग की छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण कार्यक्रम ‘लाइटिंग द लैम्प’ का भी आयोजन हुआ। विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के लिए बोरा इंस्टीट्यूशन के छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगी स्पर्धाएं भी आयोजित हुईं।
बोरा इंस्टीट्यूट आॅफ एलाइड हेल्थ साइन्सेज की लैम्प लाइटिंग सेरेमनी में आज बीएससी नर्सिंग, एएनएम व जीएनएम की छात्र छात्राओं ने अग्नि को साक्षी मानकर चिकित्सा सेवा की शपथ ली। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि डाॅ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. निषीथ राय ने कहा कि अस्वस्थ लोगों की चिकित्सा और सेवा ही सबसे बड़ा मानवीय कर्तव्य है। दूसरों के दुःख दर्द को मिटाने की आत्मसंतुष्टि सबसे बड़ा धन है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ की कार्यकुशलता मरीजों की आधी बीमारी दूर कर देती है। मुख्य अतिथि ने कालेज द्वारा उपचारिका प्रषिक्षण के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय योगदान की भूरि-भूरि प्रषंसा की तथा उनकी छठवीं वर्षगांठ पर बधाईयां दी। इस अवसर पर नर्सिंग कालेज की प्राचार्य योगेष पांचाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इंस्टीट्यूशन के प्रबन्ध निदेशक डा. नीरज बोरा ने शैक्षिक रूप से श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की सराहना की और कहा कि उनसे प्रेरणा लेकर अन्य विद्यार्थी भी मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करें। कार्यक्रम में टीएनएआई के प्रदेष अध्यक्ष नवीन शुक्ला, बोरा इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट साइंसेज के प्रबंध निदेषक पंकज बोरा, कालेज के निदेषक एवं समाजसेविका बिन्दू बोरा, निदेषक सुधांषु मिश्रा, प्रोक्टर सुनील सिंह, डा0 अषोक सिद्धार्थ, काॅलेज के प्राचार्य योगेष पांचाल उपप्राचार्य अनीष मोहन और पूर्व प्राचार्य श्रीमती आरके सिंह समेत काॅलेज के गण्मान्य मुख्य रूप से मौजूद रहे।