यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1843
उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ विभाग ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में अभी तक कुल 1843 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसमें से 289 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि सूबे में अब तक 29 लोगों ने जान गंवाई है।
अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''प्रदेश में कुल मामले 1843 हैं । इनमें से 289 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं और 29 लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से मौत हो गयी है । मृतकों में से अधिकांश या तो बुजुर्ग थे या फिर पहले से किसी ना किसी गंभीर रोग से ग्रस्त थे ।''
उन्होंने बताया कि अब सक्रि मामलों की संख्या 1525 है और सभी मरीजों का विभिन्न चिकित्सालयों में इलाज चल रहा है । कोरोना वायरस संक्रमण से राज्य के कुल 58 जिले प्रभावित हैं । प्रसाद ने बताया कि जहां तक नमूनों की जांच की बात है, कल 3876 नमूने जांचे गये और 3415 नमूने प्रयोगशालाओं में भेजे गये। उन्होंने बताया कि संक्रमण से प्रभावित पुरूष 79 . 1 फीसदी जबकि महिलाएं 20 . 85 फीसदी हैं ।