बहराइच: ट्रस्ट ने शुरू किया नगर को सेनेटराइज्ड, लोगो को किया जागरूक
रिपोर्ट-रमेश चन्द्र गुप्ता
बहराइच : सुरेश चन्द्र गुप्ता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुलिस कर्मियों को शीतल पेय, फल व मास्क वितरण के साथ ही नगर क्षेत्र के मोहल्ले को सेनेटराइज करने व सोशल डिस्टेंसिंग, आरोग्य सेतु ऐप आदि के प्रति लोगो को जागरूक करने का भी अभियान शुरू किया गया है।
ट्रस्ट के सदस्य देवेन्द्र कुमार गुप्ता व उत्कर्ष गुप्ता ने स्प्रे मशीन द्वारा शुक्रवार को नगर क्षेत्र के वार्ड महोलीपुरा के मोहल्ला बाजदारीपुरा व महोलीपुरा में घर-घर जाकर सेनेटेराइज्ड करने का कार्य शुरू किया। नगर क्षेत्र के जिन सघन मोहल्लो में प्रशासन द्वारा सेनेटराइज व्यवस्था नही पहुंच सकती है वहाँ ट्रस्ट के सदस्य सेनेटराइज की सेवा देंगें। ट्रस्ट के सदस्य रमेश चन्द्र गुप्ता ने बताया कि नगर समेत जिले में कोरोना पाजिटिव मरीज की पुष्टि के बाद और अधिक एहतियात बरतने की जरूरत है। ऐसे में ट्रस्ट पूरी एहतियात व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नगर के मोहल्लो में घर-घर जाकर क्रमवार तरीके से सेनेटराइज्ड करेगी, जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके। साथ ही ट्रस्ट के सदस्य इस दौरान लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग, आरोग्य सेतु ऐप व अन्य जानकारियो के प्रति लोगो को जागरूक करेंगे।