सरकार को आबादी बढ़ने की चिंता, लॉकडाउन में घर-घर मुफ़्त बाँट रही है कंडोम और माला-डी
बलिया: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिसके बाद सभी लोगों को घर में रहने के लिए मजबूर होना पड़ा है। अब सरकार को इस बात की चिंता होने लगी है कि लॉकडाउन के बाद जनसंख्या में अप्रत्याशित बढ़त ना हो। इसके लिए घर-घर फ्री में कंडोम बांटे जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया से आया है, जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा घर-घर फ्री कंडोम बांटा गया।
बलिया जिला प्रशासन ने हर घर में कंडोम, माला-डी और परिवार नियोजन की किट बांटने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर मुफ्त में किट बांट रही है, जिसमें कंडोम, माला-डी और कॉपर टी शामिल है। लॉकडाउन के बाद जनसंख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी ना हो, इसलिए सरकार ने यह कदम उठाया है।
बलिया के असिस्टेंट सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र प्रसाद ने बताया, "लॉकडाउन के कारण घरों में कैद पति-पत्नी के लिए फैमिली प्लानिंग एक मनोरंजन का साधन न बन जाए, इसको लेकर सरकार परेशान है। ऐसे में जनसंख्या बढ़ने का खतरा मंडरा रहा है। इसको रोकने के लिए जिले के हर घर में परिवार नियोजन के किट बांटने के निर्देश दिए गए हैं।