भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 23 हज़ार के पार, अब तक 721 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश में पिछले 24 घंटे में 1659 नए मामले सामने आए हैं और40 लोगों की मौत हुई है। वेबसाइट covid19india.org के मुताबिक, इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 23,031 हो गई है। इनमें 17,298 एक्टिव केस हैं जबकि 5012 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 721 हो गई है।
महाराष्ट्र में 24 घंटे में 778 नए मामले सामने आए हैं और 14 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 6,427 हो गया है। इसमें 5,369 एक्टिव मामले हैं और 283 लोगों की मौत हुई है और 789 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं, गुजरात में 24 घंटे में 217 मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हुई है। यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,624 हो गई है। इसमें 2254 एक्टिव मामले हैं। इलाज के बाद 258 ठीक हो गए हैंं जबकि 112 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में एक ही गली के 46 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।. इलाके के एच ब्लॉक की गली के ये लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। एच ब्लॉक की तीन गलियों को सील कर दिया गया है। पॉजिटिव पाए गए 46 लोगों को नरेला के क्वारेंटाइन सेंटर ले जाया गया है। इससे पहले जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से 31 मामले सामने आए थे। इसके अलावा जहांगीरपुरी थाना इलाके में पुलिस स्टाफ में एक एएसआई की पत्नी समेत कुल 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। अब तक सिर्फ जहांगीरपुरी के अलग-अलग इलाकों से 89 केस सामने आ चुके हैं।
दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है। 24 घंटे में 128 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों ने जान गंवाई है। संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2376 हो गई है जिसमें 1518 एक्टिव मामले हैं और 50 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही 808 मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं। इसके साथ राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 89 हो गई है।
छह नए मामले सामने आने के बाद हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 270 पहुंच गया है। इनमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा ठीक होकर घर जा चुके हैं। अभी भी नूंह जिले में ही सबसे ज्यादा 31 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, क्योंकि मरीजों का आंकड़ा इसी जिले में टॉप पर था। वहीं राहत की बात यह है कि आज 6 मरीज ठीक होकर वापस घर लौट गए हैं। हरियाणा के चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, करनाल, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में अब कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं बचा है।
यूपी में 1510, पश्चिम बंगाल में 456, आंध्र प्रदेश में 893, बिहार में 151, चंडीगढ़ में 27, छत्तीसगढ़ में 36, दिल्ली में 2376, , गुजरात में 2624, हिमाचल प्रदेश में 39, जम्मू-कश्मीर में 434, झारखंड में 53, कर्नाटक में 445, केरल में 447, लद्दाख में 18, मध्य प्रदेश में 1687, राजस्थान में 1957, तमिलनाडु में 1683, तेलंगाना में 970 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।