मुरादाबाद में डॉक्टर पर पत्थर बरसाने के पांच आरोपियों समेत छह बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले
मुरादाबाद।जिला जेल में नवापुरा के पांच पत्थरबाजों समेत छह बंदी कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन ने पॉजिटिव मरीजों को जिला अस्पताल स्थित वार्ड में भर्ती कराया। वहीं बंदियों के साथ क्वॉरंटाइन किए गए अन्य को मॉडर्न पब्लिक स्कूल स्थित अस्थाई जेल शिफ्ट करने की कार्रवाई की जा रही है।नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा इलाके में स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना वायरस की चपेट में आकर जान गंवाने वाले सरताज अली के करीबियों को क्वॉरंटाइन करने के लिए गई थी। इसी बीच डॉक्टरों और पुलिस पर पथराव किया गया था। पुलिस ने सात महिलाओं समेत 17 लोगों को गिरफ्तार करके जेल दूसरे दिन भेजा था। सभी को जिला जेल में क्वॉरंटाइन किया गया था सभी की जांच भेजी गई थी।जांच रिपोर्ट में मंगलवार सुबह नवाबपुरा के पांच पत्थरबाज महफूज अली, फहीम अहमद, सब्लू आजम, असद और दिल्ली निवासी कृष्णा कोरोना पॉजिटिव पाए गए।जेल प्रशासन ने इसकी पुष्टि की।एएसपी दीपक भूकर ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी बंदियों को जिला अस्पताल स्थित वार्ड में शिफ्ट कराया जा रहा है।