भारत में कोरोना के मामले 21 के पार, 681 लोगों की मौत
नई दिल्ली: देश भर में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रही है और यह आंकड़ा अब बढ़कर 21 के पार चला गया है| covid19india.org के मुताबिक, देश में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 21,370 हो गई है। इनमें 16,321 एक्टिव केस हैं जबकि 4,368 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश में अब तक इस वायरस से मरने वालों की संख्या 681 हो गई है।
कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा मौत के मामले महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अब तक 269 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के अब तक 5,649 मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में संक्रमितों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखी गई और यहां संक्रमितों की संख्या 2,407 हो गई है। यहां अब तक 103 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 1,587 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 80 है।
मुंबई पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आधिकारिक आवास वर्षा बंगले में तैनात एक सहायक पुलिस निरीक्षक कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। उसके छह करीबी लोगों को क्वारंटीन केंद्र में रखा गया है।
राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक कोरोनावायरस (कोविड-19) के 64 नए मामले सामने आए । राज्य में मरीजों की संख्या 1,799 हो गई है। इनमें से 274 लोग ठीक हो गए हैं। 97 लोग डिस्चार्ज हो गए हैं और 26 लोगों की मौत हो गई है।
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 82 हो गई है। जिसमें से 30 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और एक की मौत हो गई है।
राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के संक्रमण का मामला बढ़ रहा है। राजधानी में कोरोनावायरस के अब तक 2248 मामलों में 1,498 एक्टिव केस हैं। कोविड-19 महामारी से जहां 47 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 611 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1476 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है।