यूपी में Covid-19 के बढ़ते मामलों के बीच एक और जिला कोरोना मुक्त होने का दावा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा और राज्य में बुधवार को 112 मामले सामने आए, जिसके बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 1449 हो गई है। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रतापगढ़ जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया है, जिसके बाद राज्य में कोरोना मुक्त जिलों की संख्या 11 हो गई है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "उत्तर प्रदेश में बुधवार को 112 ताजा मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1449 हो गई है। राज्य में अब तक 21 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है, जबकि 173 अन्य लोग ठीक हो चुके हैं।"
यूपी स्वास्थ्य विभाग ने बताया, "प्रतापगढ़ जिला कोरोना वायरस मुक्त हो गया है। सैफई में आरआईएमएस में पूल परीक्षण शुरू किया गया है। उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन 3500 आरटी-पीसीआर परीक्षण किए जा रहे हैं।"
इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया था, " उत्तर प्रदेश के 10 जिलों में अब एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है।" उन्होंने बताया, "पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, शाहजहांपुर, महराजगंज, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी जिलों के सभी मरीज अब ठीक हो चुके हैं।"
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में अब तक कोरोना वायरस से 20471 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 652 लोगों की मौत हो गई है और 3960 लोग ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति देश से बाहर चला गया है और कोरोना के 15859 एक्टिव केस मौजूद हैं।