अलीगढ़: बाजार बंद कराने गई पुलिस पर पथराव, सिपाही घायल
अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ में लॉकडाउन के दौरान बाजार बंद कराने गई पुलिस पर लोगों ने बुधवार को पथराव कर दिया। इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके में सुबह 10 बजे के बाद पुलिस की टीम बाजार बंद कराने पहुंची थी। इस दौरान पुलिस पर लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। भुजपुरा इलाके में मौके पर फोर्स गश्त कर रही है।
सर्किल ऑफिसर विशाल पांडे ने बताया कि दुकानें जब बंद कराई जा रही थीं तो सब्जी विक्रेताओं में आपस में लड़ाई हो गई। पुलिस ने जब मामला शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया है। एक पुलिस वाले को चोट आई और मामला दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि शहर में सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लॉकडाउन के कारण दुकानें खुली रहती है। 10 बजे जब दुकानें बंद कराई जा रही थीं, तभी मैं पहले निकलूंगा को लेकर लोगों मं आपस में झड़प हो गई। इन्हें जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो इन लोगों ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए।