टाँगे भी प्रोटेक्ट हों वरना वायरस नीचे से भी आ सकता है: पाकिस्तानी मंत्री डॉ. फिरदौस
नई दिल्ली: पाकिस्तान सूचना और प्रसारण मंत्री डॉ. फिरदौस आशिक अवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में इमरान खान सरकार की मंत्री कोरोना वायरस से बचने के लिए अजीब सलाह दे रही है। जिसको लेकर ट्विटर पर उनको ट्रोल किया जा रहा है। डॉ. फिरदौस आशिक अवान की वीडियो को पाकिस्तान की पत्रकार नायला इनायत ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनाय ने वीडियो शेयर कर लिखा है, ''फिरदौस का कहना है कि वायरस नीचे से भी आ सकता है।''
वीडियो में फिरदौस कहती दिख रही हैं, 'आपका जिस्म हो, पांव हो, टांगे हो, वो भी प्रोटेक्ट हों। यह नहीं कि मैं अपने चेहरे को प्रोटेक्ट कर लूं तो वायरस नीचे से आ जाएगा। यह चीजें आपको साथ-साथ चलानी हैं। यह भी एक मेडिकल साइंस है और हमें इसके लिए मिलकर काम करना है।'