अहमदाबाद: गुजरात में कोविड-19 के 228 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,604 हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य की प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) जयंती रवि ने रविवार को बताया कि कोविड-19 के कुल नए मामलों में से 140 मामले अहमदाबाद में हैं और जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,002 पर पहुंची गई है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा सूरत में 67 नए मामले, वडोदरा में आठ, राजकोट में पांच, बनासकांठा और भावनगर में दो-दो मामले, बोटाड, छोटा उदयपुर और मेहसाणा में एक-एक मामले सामने आए हैं।

गुजरात में कुल 1,443 संक्रमित व्यक्तियों का इलाज चल रहा है। इनमें से नौ मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है जबकि अन्य मरीजों की हालत स्थिर है। जयंती रवि ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 28,212 नमूनों की जांच की जा चुकी है।