… लॉकडाउन में खाना वितरण कर रहा युवक जब गला पकड़ तड़पने लगा
मेरठ: हापुड़ अड्डा चौराहे पर संदिग्ध परिस्थितियों मे एक युवक जो लॉकडाउन के दौरान सेवा कार्य कर रहा था के अचानक गिरने से हड़कंप मच गया। इस संदिग्ध युवक में कोरोना जैसे लक्षण दिखाई दे रहे थे। युवक को मेडिकल कॉलेज में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है|
मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हापुड़ अड्डा चौराहे पर उस समय हंगामा हो गया जब एक युवक अचानक से लड़खड़ा कर गिर गया| युवक बहुत ज्यादा बेचैन था और अपना गला भी बार बार पकड़ रहा था | बताया जा रहा है कि यह युवक रशीद नगर का रहने वाला है और लॉकडाउन में जरूतमंदो को खाना वितरण कर रहा था | अचानक तबीयत बिगड़ने पर वहां बैठ पुलिसकर्मियों ने उसको गर्म पानी पिलाया जिसके बाद उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी| युवक अपने गले पर बार बार हाथ मारने लगा।
युवक की तबियत ज़्यादा बिगड़ते देखकर पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को फोन करके सूचना दी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने युवक को मेडिकल इलाज में भर्ती कराया। स्वास्थ्य अधिकारियो ने युवक का ईलाज शरू कर दिया गया है |
CMO डॉ राजकुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर एम्बुलेंस भेजकर युवक को मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है| युवक को कोरोना है या नहीं यह टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा|