इंदौर कोरोना वारियर्स पर चाकू से हमला
इंदौर: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले की घटना रुक नहीं रही है। मध्य प्रदेश के इंदौर में सर्वे करने गई टीम पर चाकू से वार किया गया है। यही नहीं इस घटना के दौरान बीच बचाव करने आए पड़ोसी भी घायल हो गया। घटना इंदौर के पलासिया थाने के विनोबा नगर की बताई जा रही है।
टीम में आशा वर्कर्स और टीचर, पैरामेडिकल के लोग भी शामिल थे। हमला करने वाला शख्स इलाकें का गुंडा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस दौरान शख्स ने टीन में शामिल टीचर को थप्पड़ भी मारा और उनका फोन तोड़ दिया। इस दौरान शख्स ने अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया।
पहले भी हो चुके हैें हमले: गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब कोरोना वायरस वॉरियर्स पर हमला किया गया हो। इससे पहले भी इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में कोरोना स्क्रीनिंग करने गयी स्वास्थ्यकर्मियों की टीम पर हमला किया गया था। जिले के कलेक्टर ने हमलावरों पर रासुका के तहत कार्रवाई करते हुए इन लोगों को जेल भेज दिया था।