सेना के 8 जवान अब तक हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में अब तक सेना के 8 जवान भी आ चुके हैं। हालांकि सेना का दावा है कि कोरोना को बढ़ने से रोकने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं और अब तक भारतीय सेना में केवल 8 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवाने ने कहा, "अब तक भारतीय सेना में केवल 8 पॉजिटिव केस हैं, जिनमें से 2 डॉक्टर और 1 नर्सिंग असिस्टेंट हैं। लद्दाख में एक मामला था, अब वह पूरी तरह से ठीक हो गया है और उसने ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।"
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी मुठभेड़ के बाद दौरा करने गए सेना अध्यक्ष जनरल एमएम. नरवाने ने कहा, "भारत कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है और अपने पड़ोसियों की मदद कर रहा दूसरी तरफ पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद एक्सपोर्ट करने में बिजी है।" उन्होंने कहा, "ये बहुत दुख की बात है कि हमें कोरोना से लड़ाई भी लड़नी है और पड़ोसी देशों की ओर से हो रही परेशानियों को भी देखना है।"