खीरी: ठेका सफाई कर्मचारियों को डेढ़ माह से वेतन नहीं, नगर पंचायत का किया घेराव
(मुश्ताक़ अली अंसारी)
लखीमपुर खीरी। जिला लखीमपुर खीरी की खीरी नगर पंचायत में ठेका सफाई कर्मचारियों को पिछले डेढ़ माह से वेतन नहीं मिला,इसलिए वे राशन नहीं खरीद पा रहे हैं| इसी समस्या को लेकर आज ठेका मजदूरों ने नगर पंचायत का घेराव करके विरोध प्रदर्शन किया और डेढ़ माह का बकाया वेतन देने की मांग की| उधर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी वीरेंद्र कुमार का कहना है कि पीएफएमएस प्रक्रिया में गड़बड़ी के कारण मजदूरों के खाते में वेतन नहीं भेजा जा सका है। वहीँ मजदूरों का कहना है कि वह 15 दिन से लगातार वेतन देने की मांग कर रहे हैं लेकिन नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मनमानी के चलते वेतन भुगतान में दिक्कत हुई है।
ठेके पर काम करने वाले सफाई कर्मी मज़दूरी न मिलने के बावजूद कोरोना वारियर के रूप में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं लेकिन ठेकाकर्मियों के वेतन में भ्रष्टाचार और दलाली के कारण उनका वेतन लेटलतीफी दिया जाता है उनका मानदेय और वेतन का तब भुगतान होता है जब वो अधिकारियों के आगे गुहार लगाना शुरू करते हैं उससे पहले अधिकारी उनका वेतन कभी रिलीज ही नहीं करते क्योंकि अधिकांश यूनियन स्थाई कर्मचारियों तथा संविदा कर्मचारियों की होती हैं ठेका कर्मचारियों की कोई यूनियन नहीं होती और आखिर में सबसे बुरी मार उन्हीं के ऊपर पड़ती है चाहे करोना का दौर हो या सामान्य दिन हो।