भारत में कोरोना के मामले 13 हज़ार के पार, अब तक 447 मौतें
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 13 हज़ार के पार हो गई है। जबकि 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई है। दिल्ली में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के मामलों में गिरावट आई है। पिछले 24 घंटे में दर्ज हुए सिर्फ 17 नए मामले सामने आए हैं, मगर मुंबई और इंदौर में हालात अभी भी नाजुक है। covid19india.org के अनुसार, अब तक कुल 13,428 मामलों की पुष्टि हुई है। वहीं 447 मरीजों की मौत हो गई है। हालांकि 1,768 संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं।
हालांकि स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में कुल मरीजों की संख्या 12759 है। इसमें से 420 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 1514 लोग ठीक हो चुके हैं। अभी पूरे देश में 10824 एक्टिव केस हैं। दिल्ली में जहां 62 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोग अपनी जान गंवी चुके हैं, वहीं महाराष्ट्र में आंकड़ा बढ़कर 3202 पर पहुंच गया है। यूपी में 70 नए मामलों के साथ आंकड़ा 805 पर चला गया है और 13 लोग जान गंवा चुके हैं।मध्य प्रदेश में 226 नए मामलों के साथ संख्या बढकर 1164 हो गई है और 55 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली में 62 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 1640 पहुंच गई है। 24 घंटे में पांच मौत होने के साथ ही यह आकंड़ा भी 37 पर पहुंच गया है। दिल्ली सरकार के अस्पताल मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली सरकार के कोरोना के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक अस्पताल से सटा हुआ है।
महाराष्ट्र के पालघर में दो ट्रेनी डॉक्टर समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। महाराष्ट्र में 286 नए मामलों के साथ कोरोना के मामले 3202 के पास पहुंच गए हैं। 24 घंटे में सात लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और मौतें भी बढ़कर 194 हो गई हैं।
राजस्थान में गुरुवार को 56 नए केस सामने आए हैं। इसमें टोंक में 11, जोधपुर में 10, बीकानेर में एक, झुंझुनु में 2 और अजमेर में एक मामले सामने आए हैं। अब मरीजों की संख्या 1131 हो गई है। इसमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है।