दुनियाभर में 20 लाख से ज्यादा लोगों covid-19 के चपेट में, 130,712 की मौत
दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख पार कर गई है। खबर लिखने के समय यह आंकड़ा 2,035,299 हो गया है। इसमें छह लाख से ज्यादा संक्रमण के मामले अकेले अमरीका में हैं। संक्रमण के लिहाज से दूसरे नंबर पर स्पेन है जहां 177,633 लोग संक्रमित हैं. जबकि इटली में संक्रमित लोगों की संख्या 165,155 है। अब तक दुनिया में 130,712 लोगों की मौत हुई है।
सबसे अधिक प्रभावित यूरोप महाद्वीप है जहां 85,271 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं अमेरिका में सबसे तेजी से संक्रमण फैला है और यहां कुल संक्रमितों की संख्या 618,893 तक पहुंच गई हैं जिनमें से 27,086 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक 10 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं।
स्पेन में 177,633 मामले सामने आए हैं और 18,579 लोगों की मौत हुई है। इटली में 165,155 है संक्रमित हैं जबकि 21,645 लोग जान गंवा चुके हैं। फ्रांस में 143,303 मामले सामने आए हैं और 15,729 लोगों की मौत हुई है। जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के 133,154 मामले आए हैं और 3,592 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन में 98,476 मामले सामने आये हैं और 12,868 लोगों की मौत हुई है। ब्रिटेन हर रोज मामले बढ़ रहे हैं।