मोहम्मद आसिफ पर बैन लगने से खुश थे दुनिया के कई बल्लेबाज, केविन पीटरसन का खुलासा
लंदन: इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने अपने करियर में जितने गेंदबाजों का सामना किया, उनमें पाकिस्तान के मोहम्मद आसिफ सर्वश्रेष्ठ थे और उनका मानना है कि जब स्पॉट फिक्सिंग मामले में उन पर प्रतिबंध लगा तो दुनिया के कई शीर्ष बल्लेबाजों को काफी खुशी हुई होगी।
आसिफ, सलमान बट और मोहम्मद आमिर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने स्पॉट फिक्सिंग मामले में 2010 में प्रतिबंध लगा दिया था। पीटरसन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि दुनिया के कई बल्लेबाज उस पर प्रतिबंध लगने से खुश हुए होंगे। जितनों का मैने सामना किया, उनमें वह सर्वश्रेष्ठ थे। उनके खिलाफ मुझे कुछ समझ में नहीं आता था।’
मोहम्मद आसिफ को स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल का दोषी पाए जाने के बाद 2011 में उन पर इंटनरनेशनल क्रिकेट खेलने पर 7 साल का बैन लगा था, जिसने इस गेंदबाज का करियर खत्म कर दिया। इस घटना से पहले आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट मैचों में 106 विकेट झटके, 38 वनडे में 46 विकेट और 11 टी20 मैचों में 13 विकेट लिए थे। वह आईपीएल के पहले सीजन में 2008 में डेक्कन चार्जर्स के लिए भी आठ मैचों में खेले थे।