यूपी बोर्ड में 10वीं, 12वीं को छोड़ सभी क्लास में प्रमोशन
लखनऊ: कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए और शैक्षिक सत्र को नियमित रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में कक्षा छह, कक्षा सात, कक्षा आठ, कक्षा नौ और कक्षा 11 के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने का आदेश दिया है।
इससे लाखों स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। ये आदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (Secondary Education Council) की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने जारी किया है।
प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा शुक्ला की तरफ से प्रदेश भर के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक और समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक को आदेश जारी किया गया है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों में 2019 और 2020 के सत्र के कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 के सभी स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए।