यूपी में 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री और फूड डिलिवरी होगी शुरू
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच कुछ अहम फैसले लिए हैं। योगी सरकार ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 15 अप्रैल से ऑनलाइन रजिस्ट्री शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही शहर के होटल भी ऑनलाइन डिलिवरी के लिए ऑर्डर ले सकेंगे।
सीएम योगी ने फिलहाल प्रदेश के स्कूलों व कॉलेजों को बंद रखने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि किसनों के घर से फसल खरीदने का प्रयास होना चाहिए, जिससे कि लॉकडाउन के दौरान नियमों को बनाकर रखा जा सके।
सीएम योगी ने कहा कि हमने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में एक समिति का गठन किया है, जो यह देखेगी कि मजदूरों के बीच सामाजिक दूरियों के मानकों का पालन करते हुए लोकनिर्माण विभाग कैसे हो सकते हैं।
इसके अलावा, सीएम ने ऑनलाइन पढ़ाई की योजना को लेकर आगे की योजना बनाने के लिए उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई है।