दिल्ली में आज कोरोना 5 मौतें, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 1154
नई दिल्ली: दिल्ली में रविवार सुबह से शाम तक कोरोना संक्रमण के 85 नए मामले सामने आए हैं और आज इस बीमारी से शहर में 5 लोगों की मौत हो गई है। आज दिल्ली के जिन 85 लोगों में संक्रमण पाया गया है, उनमें से 34 लोग तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा, दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1154 हो गई है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अब तक 24 लोगों की मौत हुई है।
बता दें कि दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए अरविंद केजरीवाल सरकार ने ई-ब्लॉक अबू फज़ल एन्क्लेव, कैलाश ब्लॉक के ई-ब्लॉक पूर्व और बंगाली कॉलोनी, महावीर एन्क्लेव समेत शहर के 43 इलाके को 'कंटेनर ज़ोन' बताया है। इन क्षेत्र के लोगों को घर से कम से कम निकलने की अपील सरकार द्वारा की गई है। साथ ही इन इलाके में पुलिस बल को सख्ती करते हुए घर से बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।