यूपी में कोरोना वायरस संक्रमण के 15 नए मामले, संख्या बढ़कर 448 हुई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई। अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से आठ तबलीगी जमात से जुड़े हैं।
अवस्थी ने बताया कि मेरठ में चार नए मामले सामने आए हैं। आगरा और लखनऊ में तीन तीन, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में एक-एक मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कुल 448 संक्रमित मामलों में से 254 जमात से जुड़े हैं। प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में हुई।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से अब तक 7500 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 242 लोगों की जान इस महामारी से जा चुकी है। हालांकि पूरे देश में अब तक 642 लोग कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं।