कोरोना हमारे बुरे कर्मों का फल है: धर्मेंद्र
बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों पर दुख प्रकट किया है। धर्मेंद्र का ये वीडियो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में धर्मेंद्र कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘आज जो कुछ भी हो रहा है वो इंसान के कर्मों का फल है वो अपने गुनाहों की सजा पा रहा है दोस्तों। ये कोरोनावायरस हमारे बुरे कर्मों का फल है। इंसानियत से मोहब्बत की होती तो आज ऐसा पल कभी नहीं आता।’
धर्मेंद्र ने भावुक मन से आगे कहा, ‘आज मैं अपने लिए, बच्चों के लिए, आपके लिए और दुनिया के लिए काफी दुखी हूं। मैं आप सभी लोगों से आग्रह करता हूं कि अभी भी इससे सबक ले लो और इंसानियत के लिए एक हो जाओ।’ धर्मेंद्र इस वीडियो में काफी दुखी नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र का ये वीडियो काफी वायरल हो गया और फैन्स जमकर इस वीडियो पर रिएक्शन दे रहे हैं। धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए उसके कैप्शन में लिखा, ‘एक नेक इंसान होकर जिंदगी को जीयो, मालिक अपनी हर नीमत से झोली भर देगा आपकी।’
धर्मेंद्र के अलावा बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स समय-समय पर वीडियो या पोस्ट शेयर करके कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं। अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, आयुष्मान खुराना, विक्की कौशल ने वीडियो बनाकर लोगों से घर पर रहने की अपील की है और कहा है कि तभी घर से बाहर निकलें जब बहुत ज्यादा जरुरी हो।
बता दें कि कोरोनावायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण भारत में 21 दिनों का लॉकडाउन (Lockdown) चल रहा है। इस बात की घोषणा खुद पीएम मोदी ने की थी। कोरोनावायरस का कहर भारत में ही नही बल्कि पूरे विश्न में देखने को मिल रहा है। इस वायरस से अब तक भारत में 239 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 7 हजार से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के कुल 1035 नए मामले आए हैं और 40 लोगों की जान गई है।