WHO ने मानी गलती, अब कहा भारत में नहीं अभी हुआ कम्युनिटी ट्रांसमिशन
नई दिल्ली: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)ने भारत में कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन को लेकर सफाई जारी की है।WHO का कहना है कि उसकी पहली रिपोर्ट में गलती हुई थी भारत में कम्युनिटी ट्रांसमिशन अभी नहीं हुआ है। WHO का कहना है कि भारत में कोरोना के संक्रमण कुछ जगहों पर समूहों में है लेकिन अभी इसे कम्युनिटी ट्रांसमिशन नहीं कहा जा सकता है।
रिपोर्ट में भारत के कॉलम में कहा गया था कि यहां अब कोरोना वायरस का अब यहां कम्युनिटी ट्रांसमिशन हो रहा है। हालांकि इस लेख में चीन में क्लस्टर ट्रांसमिशन की बात कही गई थी जहां कि कोरोना वायरस का सबसे पहले संक्रमण शुरू हुआ था। भारत में कोरोनावायरस के 6,412 मामले हैं, जिनमें 199 मौतें शामिल हैं।
पिछले 24 घंटों में 33 मौतें हुई हैं। हालांकि सरकार ने इससे इनकार किया है कि देश स्टेज 3 या सामुदायिक ट्रांसमिशन हो रहा है। सरकार का कहना है कि ऐसा तब होता है जब संक्रमण बढ़ जाता है और स्रोत का पता लगाना मुश्किल होता है और देश में फिलहाल ऐसा नहीं है और संक्रमण के मामले सामने आने पर उनका स्रोत पता चल रहा है।