HCQ के निर्यात से बैन हटाने पर कांग्रेस का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप
नई दिल्ली: मलेरिया रोधी दवा 'हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन' के निर्यात करने की मंजूरी देने को लेकर कांग्रेस देश की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर है। उसका कहना है कि देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार ने गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाया है। दरअसल, भारत अपने उन सभी पड़ोसी देशों को पेरासिटामोल और एचसीक्यू (हाइड्रोक्लोरोक्वीन) उपलब्ध करवाएगा जिनकी निर्भरता उसके ऊपर है।
कांग्रेस ने शुक्रवार (10 अप्रैल) को ट्वीट करते हुए कहा, 'नमस्ते ट्रंप के समय पूरे विश्व में कोरोना के हो रहे प्रसार को देखते हुए सतर्कता बरती होती तो आज भारत इतने नाजुक दौर से नहीं गुजरता। अब केंद्र सरकार ने देशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया दिखाते हुये HCQ के निर्यात से प्रतिबंध हटा लिया।'
उसने कहा, 'एक रिपोर्ट के अनुसार वित वर्ष 2021 में भारत की जीड़ीपी 1.6 प्रतिशत तक गिर सकती है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि अर्थव्यवस्था को इस नाजुक स्थिति से उबारने लिये क्या कदम उठाये जायेंगे? हमारी अर्थव्यवस्था की कौन चिंता कर रहा है?'
आपको बता दें, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन का अमेरिका को निर्यात करने की मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की और शानदार शख्स बताया। इस दवा को कोरोना वायरस के इलाज में कारगर माना जा रहा है। ट्रम्प ने पिछले हफ्ते फोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी से मलेरिया के इलाज में इस्तेमाल होने वाली यह दवा भेजने का अनुरोध किया था।