दिल्ली में कोरोना के 183 नए मामले आए सामने, कुल संख्या 898 हुई
नई दिल्ली:दिल्ली में आज (शुक्रवार) कोरोना संक्रमण के 183 नए मामले दर्ज किए गए है। इनमें से 154 मामले निज़ामुद्दीन मरकज़ से जुड़े हैं। ये आंकड़े दिल्ली सरकार के हैं। वहीं, केंद्र सरकार की स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शुक्रवार रात 9 बजे तक दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 898 मामले सामने आए हैं। जबकि, दिल्ली में इस जानलेवा बीमारी से जंग जीतकर 25 लोग वापस अपने घर लौट गए हैं। यही नहीं दिल्ली में अब तक इस बीमारी की वजह से 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में पिछले दो दिनों से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हुई है। इनमें से ज्यादातर मामले में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं। दिल्ली सरकार की तरफ से इस बात को लेकर पहले ही साफ कर दिया गया था कि आने वाले समय में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो सकती है। दिल्ली सरकार की तरफ से इस बात की आशंका इसलिए पहले ही बताई गई थी क्योंकि मरकज से अस्पताल में भर्ती हुए कई तबलीगी जमात के लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखे थे।